छत्तीसगढ़

भिलाई निगम को मिलेगा नया ‘लोगो’:200 से ज्यादा लोगों ने भेजी डिजाइन, 21 मार्च को अंतिम तिथि; विजेता को मिलेगा 51 हजार का नगद इनाम

भिलाई नगर निगम ने लोगों से अपना नया लोगो/मोनो डिजाइन तैयार करके मांगा है। लोगों जमा करने के अंतिम तिथि 21 मार्च तक निर्धारित की गई है। अब तक निगम के पास 200 लोगों की डिजाइन आ चुकी हैं। सोमवार शाम को सभी डिजाइन कलेक्टर निर्णायक कमेटी के पास भेज दी जाएगी।

नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक नगर पालिका निगम भिलाई के नए ‘लोगो’ की डिजाइन के लिए लोगों काफी उत्साह है। लोग अलग-अलग डिजाइन तैयार कर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट nigambhilai2022@gmail.com पर भेज रहे हैं। पहले डिजाइन भेजने की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई थी। लोगों को उत्साह को देखते हुए मेयर नीरज पाल ने इस तिथि को 21 मार्च तक बढ़ा दिया था।

इसके बाद सभी डिजाइन को निर्णायक कमेटी के सामने भेजा जाएगा। इस कमेटी में महापौर परिषद के सदस्य चंद्रशेखर गवई, आदित्य सिंह और रीता सिंह गेरा आदि शामिल हैं। निर्णायक कमेटी इन डिजाइन में एक डिजाइन को फाइनल केरगी। जिस भी डिजाइनर का डिजाइन फाइनल होगा उस विजेता को स्पॉन्सर के माध्यम से 51000 रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button