छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर है। कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा बढ़त बना रही है। कड़ी सुरक्षा में मतगणना चल रही है।
रायपुर की सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा की बढ़त
मनेंद्रगढ़ विधानसभा की छठवें राउंड की मतगणना पूरी
रमेश सिंह कांग्रेस -19987
श्याम बिहारी जायसवाल भाजपा-29002
आदित्य राज डेविड JCJ-835
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी-2020
छठवा राउंड में भाजपा-9015 से आगे
कांकेर की अंतागढ़ विधानसभा सातवें राउंड में भाजपा 22864 मतों से आगे
भाजपा- विक्रम उसेंडी – 38620
कांग्रेस- रूपसिंग पोटाईं – 15756
रायपुर जिले के सातों विधानसभा सीटों में बीजेपी का दबदबा
रायपुर ग्रामीण में ग्यारवें राउंड में बीजेपी 24794 वोट से आगे
रायपुर उत्तर में छठवें राउंड में बीजेपी 12003 वोट से आगे
रायपुर दक्षिण में सातवें राउंड में बीजेपी 19870 वोट से आगे
रायपुर पश्चिम में आठवें राउंड में बीजेपी 15284 वोट से आगे
आरंग में छठवें राउंड में बीजेपी 6051 वोट से आगे
धरसीवां में छठवें राउंड में बीजेपी 9958 वोट से आगे
अभनपुर में नौवें राउंड में बीजेपी 5966 वोट से आगे