छत्तीसगढ़ में भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ आज से होगी शुरू

रायपुर . छत्तीसगढ़ में भाजपा आज से ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करेगी. यह यात्रा 87 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. इस दौरान पार्टी भूपेश बघेल सरकार के कथित भ्रष्टाचार तथा केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं को जानता के सामने रखेगी. भाजपा के राज्य प्रभारी ओम माथुर ने यह सोमवार को जानकारी दी.
माथुर ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को दंतेवाड़ा (दक्षिण छत्तीसगढ़) में मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. उसके बाद अमित शाह वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दूसरी परिवर्तन यात्रा को 15 सितंबर को जशपुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे. माथुर और अन्य नेताओं ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में यात्रा के लिए लाए वाहनों का पूजन किया.
समापन में आ सकते PM मोदी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है. केंद्र और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता यात्राओं में भाग लेंगे.