किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने रविवार को बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया है. टिकैत इस समय दिल्ली के मधु विहार थाने की हिरासत में हैं.
इससे पहले उन्होंने एक वीडियो जारी किया और पुलिस के रोके जाने की जानकारी शेयर की. राकेश टिकैत से पुलिस पूछताछ भी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, राकेश टिकैत को दिल्ली में एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है. वे यहां देश में बेरोजगारी के खिलाफ जंतर-मतर पर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे.
भारतीय किसान संघ (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के प्रमुख चेहरे टिकैत ने ट्वीट भी किया है.