पाक की फायरिंग में बीएसएफ जवान शहीद

जम्मू . जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में बुधवार देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास पाकिस्तानी रेंजर्स की बिना उकसावे वाली गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक हेड कान्स्टेबल शहीद हो गए.

अधिकारियों के मुताबिक, सांबा में सीमा चौकियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा पिछले 24 दिनों में संघर्ष-विराम उल्लंघन की तीसरी घटना है. गोलीबारी में बीएसएफ के हेड कान्स्टेबल 50 वर्षीय लाल फाम कीमा घायल हो गए. उन्हें पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कीमा मिजोरम के आइजोल के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि कीमा की पार्थिव देह शुक्रवार तक उनके पैतृक गांव पहुंच सकते हैं. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विशेष महानिदेशक पीवी रामाशास्त्रत्त्ी ने शहीद हेड कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दी है.

अक्तूबर महीने में दो बार इस तरह की घटनाएं हुईं

बीती 28 अक्तूबर को पाक रेंजर्स ने सीमा पर सात घंटे गोलीबारी की थी, जिसमें एक महिला और बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे. वहीं, 17 अक्तूबर को अरनिया सेक्टर में पाक से बिना उकसावे की गई गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हुए थे.

कीमा के सर्वोच्च बलिदान को सलाम बीएसएफ

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा, महानिदेशक और 148 बटालियन के सभी अधिकारी कीमा के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. इस दुख की घड़ी में प्रहरी परिवार हेड कॉन्स्टेबल लाल फाम कीमा के परिवार के साथ है.

 

 

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button