छत्तीसगढ़

बजट: 60 लाख नौकरी की बात, पेश हो रहा बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman )  देश का आम बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि देश की आर्थिक विकास ( country’s economic development  ) दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह बजट अगले 25 सालों के लिए ब्लू प्रिंट के तौर पर काम करने वाला है। इसके अलावा उन्होंने इस बजट ( Budget 2022 )  के जरिए 60 लाख नौकरियां भी पैदा होने की बात कही। वित्त मंत्री ( Finance Minister )   ने कहा कि एलआईसी के आईपीओ ( ipo ) पर काम चल रहा है और आने वाले दिनों में कुछ और चीजों का विनिवेश किया जाएगा।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button