छत्तीसगढ़

शेयर बाजार में दौड़ रही है छत्तीसगढ़ के अंकित यादव की बुल रन

लगातार एक के बाद एक उपलब्धिया पाने के बाद छत्तीसगढ़ के अंकित यादव आज शेयर मार्किट में बड़ा नाम बना चुके है | वो अभी USA के वेल्थ मैनेजर है, एक इन्वेस्टर है, इसके साथ एक इंटरप्रेन्योर और एक एडुकेटर है| उनके सफलता का अयम ये है की आज वो राज्य के सबसे अधिक कर दाताओ में है|

क्यों है इतने प्रसिद्ध ?
अंकित के शेयर बाजार का बाज़ीगर बनाने की कहानी काफी प्रेरणा श्रोत है| अंकित की प्रसिद्धि उनके अनुमानों से यानि कुछ साल पहले उन्होंने एक बैंक के डूबने की भविष्वाणी की थी वो सच्च हुई , बाद में टेस्ला के एलोन मस्क के उदय की भविष्वाणी की वो भी सच्च साबित हुई |
इसके लिए उन्हें खूब प्रशंसा मिली और वो प्रसिद्ध हो गए उन्होंने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा दन-दनाते हुए उन्होंने शेयर बताये और सारे शेयर रिकॉर्ड तोड़ते गए | इससे उनकी संपत्ति में तेज़ उछाल आया और वो प्रसिद्ध भी होते चले गए |

इकोनॉमिक्स में भी कोई नहीं है अंकित का सानी
न केवल शेयर मार्किट , अंकित इकोनॉमिक्स के भी गोल्ड मेडलिस्ट है | अंकित देश- विदेश की मुद्रा निति में नज़र रखते है | उन्होंने 2020 में कहा था कच्चे तेल का दाम 90 जायेगा जिससे पेट्रोल रिकॉर्ड स्तर पे आएगा आज वो सच साबित हुआ| इसके साथ ही इन्फ्लेशन यानि महंगाई की भविष्वाणी की हुए थी जो आगे सच होती दिखाई दे रही है| इससे पहले उन्होंने नोट बंदी और GST को लेकर भी अपनी बात रखी थी |

दंग करने वाली बात है इनके कारनामे
अंकित का नाम गर्मी से शेयर बाजार में तब उछला जब उन्होंने एक महीने में भारत सरकार को 8 लाख रुपये का भुगतान ( GST ) के रूप में किया | इसके कुछ महीने बाद ही उन्होंने सबको चौकाते हुए एक महीने में 14 लाख रुपयों का भुगतान किया, जिसे देख कर सब दंग रह गए |
दुनिया में पहली बार लाया इन्ट्रिंसिक वैल्यू का कॉन्सेप्ट
2021 में अंकित ने कभी शोध के बाद इन्ट्रिंसिक वैल्यू की रचना की दुनिया में पहली बार अब आप उनके फार्मूला से किसी भी शेयर का सही मूल्य (MRP ) जान सकते है|

रोले मॉडल बन चुके है आज अंकित
अपनी शेयर बाजार में मजबूत पकड़ के कारण और असाधारण ज्ञान और विषयज्ञाता के कारण आज अंकित एक रोले मॉडल बन चुके है और ये साबित कर दिया है, छोटे से जगह से निकल कर की एक आम लड़का शेयर मार्किट जैसे बड़े फील्ड में अपना नाम रोशन करा है उन्हें युवा पीढ़ी का सन्देश और प्रेरणा दोनों दी है की वो भी अपना नाम बड़ा कर सकते है |

अगर सपनो में जान है तो कोई मुश्किल बड़ी नहीं बन सकती
” संघर्ष के मार्ग में जो चलता है वही सपनो को बदलता है जिसने मुसीबतो से जंग जीती हो वही सूर्य बनकर निकलता है “

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button