अवैध निर्माण पर चल रहा एनआरडीए का बुलडोजर…

  रायपुर। अवैध निर्माण को लेकर नवा रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (एनआरडीए) ने अब सख्ती शुरू कर दी है। बिना अनुमति और कृषि भूमि में हुए अवैध निर्माणों को तोड़ने का सिलसिला आज से शुरू हो गया है। एनआरडीए ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की है, जिन्होंने बिना अनुमति विभाग की जमीन पर निर्माण किया है। और उनपर कार्रवाई करते हुए निर्माण को तोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है

सूची में पवन कल्टीवेशन, सत्यनारायण अग्रवाल, महेंद्र कांत संगानी, हितेश राठौर, प्रकाश साहू, सपना सिंघानिया, मनमीत सोहेल, संगीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, स्व. जेडी भल्ला, कालिंद्री त्रिपाठी, सीमा तायल, मनीष सिंह तथा गायत्री देवी अग्रवाल का नाम शामिल है। विभाग ने आज सुबह एसडीएम देवेंद्र पटेल तथा राजस्व विभाग की मौजूदगी में वीआईपी रोड में बनरसी स्थित एक अवैध निर्माण को तोड़ा। बताया गया कि यह निर्माण राजधानी के पत्रकार का है। यह कार्रवाई सीईओ एक अय्याज तम्बोली के निर्देश पर हुई है।

Related Articles

Back to top button