छत्तीसगढ़

सीजी पीएससी में निकली बंपर भर्तियां, ये आयु के लोग कर सकेंगे आवेदन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग चिकित्सा विशेषज्ञ के कुल 458 खाली पदों को भरने जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च, 2022 से शुरू है।

महत्वपूर्ण तारीख, आयु सीमा और योग्यता

आवेदन की शुरुआती तारीख : 23 मार्च, 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 21 अप्रैल, 2022
आवेदन सुधार विंडो ओपन होने की तारीख : 27 अप्रैल 2022
आवेदन सुधार विंडो बंद होने की तारीख : 1 मई, 2022

सीजीपीएससी के चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है। उम्मीदवारों के डिग्री, डिप्लोमा का भारतीय चिकित्सा परिषद या छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।उम्मीदवारों की आयु 01/01/2022 को 25 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के निवासियों को अधिकतम आयु-सीमा 35 वर्ष में 5 वर्ष की छूट दी गई है। अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को मिलने वाली सभी छूट मिलाकर भी अधिकतम आयु-सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर क्लिक करें।
अब होमपेज पर ADVERTISEMENTS के सेक्शन पर क्लिक करें।
पेज पर दिखाई दे रहे ‘मेडिकल स्पेशलिस्ट’ भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button