छत्तीसगढ़

कैप्टन ने 22 उम्मीदवारों का ऐलान किया:पटियाला शहरी सीट से खुद लड़ेंगे अमरिंदर, दो पूर्व MLA और पूर्व DGP आलम की पत्नी को भी टिकट

पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की 22 सीटों पर अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद अपनी परंपरागत पटियाला शहरी विधानसभा सीट से ही चुनाव मैदान में उतरे हैं।
पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टिकट वितरण में सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ख्याल रखा है। उन्होंने जटसिख समाज को 9, SC को 4, OBC को 3, हिंदू (पंडित) को 3, हिंदू (अग्रवाल) को 2 और मुस्लिम समुदाय को एक टिकट दिया है। कैप्टन ने रविवार को जो 22 टिकट घोषित किए, उनमें 21 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार शामिल है।
कैप्टन की पार्टी पंजाब विधानसभा की 117 में से 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके कैप्टन इस बार भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरे हैं।
कैप्टन ने किस सीट से किसे टिकट दिया

अमृतसर साउथ से हरजिंदर सिंह ठेकेदार

फतेहगढ़ चूड़ियां से तजिंदर सिंह रंधावा

भुलत्थ से गोरा गिल

नकोदर से अजीत पाल सिंह

नवांशहर से सतबीर सिंह

लुधियाना ईस्ट से जगमोहन शर्मा

लुधियाना साउथ से संतिदर पाल सिंह ताजपुरिया

आत्मनगर से प्रेम मित्तल

दाखा से दमनजीत सिंह मोहरी

धर्मकोट से रविंदर सिंह ग्रेवाल

बठिंडा अर्बन से राज नंबरदार

बठिंडा रूरल से सवेरा सिंह

रामपुरा फूल से डॉ. अमरजीत शर्मा

बुडलाढा से सुबेदार भोला सिंह हसनपुर

भदौड़ से धर्म सिंह फौजी

मालेरकोटला से फरजाना आलम खां

पटियाला रूरल से संजीव शर्मा (पटियाला के मौजूदा मेयर)

पटियाला सिटी से कैप्टन अमरिंदर सिंह

सनौर से बिक्रमजीत इंदर सिंह चहल

समाना से सुरेंद्र सिंह खेरकी

खरड़ से कमलदीप सैनी

निहालसिंह वाला से मुख्तयार सिंह

अमृतसर : राजासांसी, जंडियाला, अजनाला

मानसा : मानसा

तरनतारन : खडूर साहिब, पट्‌टी

पटियाला : शुतराणा,

बरनाला : महलकलां

​​​​​​​मालेरकोटला : अमरगढ़

​​​​​​​जालंधर : आदमपुर

फिरोजपुर : फिरोजपुर रूरल, जीरा

फरीदकोट : कोटकपूरा

​​​​​​​फतेहगढ़ साहिब : बस्सी पठाना

​​​​​​​मुक्तसर : गिद्दड़बाहा, मलोट

भाजपा 35 और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त 14 सीटें घोषित कर चुकी
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी भाजपा और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। भाजपा पंजाब चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त भी 14 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button