दुनियाबड़ी खबरेंराष्ट्र

नौसैनिकों की रिहाई को हर संभव प्रयास करे केंद्र कांग्रेस

नई दिल्ली . कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को केंद्र सरकार से अपील की कि वह कतर से पूर्व नौसैनिकों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करे. चौधरी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया. पूर्व नौसैनिकों को कतर में जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है.

अधीर रंजन चौधरी ने पूर्व नौसेना अधिकारियों के परिजनों के हवाले से केंद्र सरकार से मांग की कि वह कतर के साथ राजनयिक स्तर पर हरसंभव और सकारात्मक प्रयास करे. उन्होंने कहा कि इस घटना से पूर्व अधिकारियों के परिजन काफी परेशान हैं और सरकार को उन्हें रिहा कराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़नी चाहिए. बता दें कि कतर की एक अदालत ने आठ भारतीयों को इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है. ये पूर्व नौसेना अधिकारी अल-जाहिरा अल-आलमी कन्सलटेन्सी एंड सर्विसेज नामक कंपनी में काम करते थे. यह कंपनी ओमान के एक उद्योगपति की है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button