छत्तीसगढ़

CG पंचायत चुनाव LIVE: वोटिंग 3 बजे तक; 1,288 उम्मीदवारों में से अपना पंच, सरपंच चुनेंगे लोग, जानिए अब तक कहां कितने फीसदी हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत के आम और उप चुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के 510 पदों के लिए एक हजार 288 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान दोपहर बाद 3 बजे तक चलेगा। उसके बाद मतगणना भी वहीं कर ली जाएगी।

धमतरी में 25 सीट के लिए 60 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग जारी है। इसके लिए 52 मतदान केंद्र हैं, जहां 58 दल चुनाव में लगे हैं। जिले में 52 पदों के लिए उप चुनाव होना था, लेकिन नाम वापसी के बाद सरपंच, पंच के 27 पदों में प्रत्याशी निर्विरोध हो गए हैं, इसलिए बाकी 25 सीट के जनपद सदस्य, पंच व सरपंच के लिए 20 जनवरी को मतदान हो रहा है।

धमतरी में 7 केंद्र नक्सल अतिसंवेदनशील
जिले में राजनीतिक संवेदनशील बूथ की संख्या 14 है, अतिसंवेदनशील बूथ 12 हैं। 7 बूथ नक्सल अतिसंवेदनशील और 19 सामान्य केन्द्र हैं। नगरी की 3 ग्राम पंचायत खल्लारी, रिसगांव और करही नक्सल संवेदनशील क्षेत्र है। इसलिए इन तीनों पंचायतों के मतों की गिनती 21 जनवरी को होगी।

कांकेर जिले में धारा-144 के बीच मतदान जारी है। कोयलीबेड़ा ब्लॉक के 24 पंचायतों सहित नक्सल प्रभावित इलाकों में भी मतदान चल रहा है। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं लोग कोरोना और धारा 144 को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

सुबह 7 से 10 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • बिलासपुर – 22.44
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही – 35.03
  • रायगढ़ – 19.69
  • सूरज पुर – 14.52
  • बलरामपुर – 12.46
  • कोरिया- 8.91
  • बलौदाबाजार 17.19
  • महासमुंद- 13.74
  • राजनांदगांव- 26.52
  • कबीरधाम- 30.59
  • दंतेवाड़ा- 30.17
  • बीजापुर – 8.25
  • कोंडागांव – 14.31
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही अपने मतों का उपयोग करने पहुंचने लगे हैं। जिले में 20 ग्राम पंचायतों में 21 पदों पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 4 सरपंच और 17 पंचों का चुनाव होना है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने ही कुछ जिलों में पंचायत के आम चुनाव और कुछ में उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत बैकुंठपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत फूलपुर, बिशुनपुर और कंचनपुर तथा कोण्डागांव जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड की पंचायत विश्रामपुरी “अ’, विश्रामपुरी “ब’, खरगांव, जिर्रापारा और बीरापारा में आम चुनाव होने हैं। आम चुनाव और उप चुनाव को मिलाकर 235 ग्राम पंचायतों में सरपंच चुना जाना था। इसमें रायपुर जिले में धरसीवां जनपद के परसदा, देवगांव, मानपुर, आरंग जनपद के मजिठा, बनरसी, गुल्लू और अभनपुर जनपद के नायकबांधा ग्राम पंचायत में सरपंच का उप चुनाव भी शामिल था।

बेमेतरा में दो जनपद पंचायत सदस्य, 10 सरपंच व 14 पंच के लिए 34 ग्राम पंचायत के कुल 63 मतदान केन्द्र में वोट डाले जा रहे हैं। जनपद पंचायत सदस्य के दो पद के लिए 8 प्रत्याशी, सरपंच के 10 पद के लिए 28 प्रत्याशी व पंच के 14 पदों के लिए 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जनपद सदस्य के लिए 12400 व सरपंच के लिए 12889, पंच पद के लिए 1252 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल के साथ मतदान सम्पन्न कराया जाना है। कोविड-19 के संकट को देखते हुए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके तहत सभी एक हजार 66 मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्यकर्मी भी मतदान दल के साथ मौजूद रहेंगें। ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके। सभी मतदान केन्द्रों में सेनेटाईजेशन की व्यवस्था रहेगी। मतदाताओं को मतदान केन्द्र में प्रवेश के पहले एवं बाद में अपने हाथ सेनेटाइज करने होंगें। इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों में सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button