छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल 19 दिसंबर से शुरू होगा और 21 दिसंबर तक चलेगा. 19 से 21 दिसंबर तक कुल 3 बैठके होंगे. विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं बताया जा रहा है कि 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश होगा.
मिली जानकारी के अनुसार यह अनुपूरक बजट 3 योजनाओं के लिए पेश होगा. शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेंगे, जिसमें किसानों के 2 साल के बकाया बोनस के लिए 2500 करोड़ रुपए, पीएम आवास योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए, महतारी वंदन योजना के लिए 500 करोड़ का अनुपूरक बजट होगा.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 90 विधायकों के संरक्षक के नाते इस नई जिम्मेदारी में उनका पूरा प्रयास होगा कि विधानसभा का संचालन बेहतर ढंग से हो और प्रदेश के हित में हर विषय विधानसभा के पटल पर गंभीरता के साथ रखे जाएं, जिससे अगले 5 सालों में छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके.