छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंराजनीति

छत्तीसगढ़: 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा बजट सत्र

रायपुर: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बजट सत्र बेहद अहम है। छत्तीसगढ़ के लिए हम बेहतर बजट हम पेश करेंगे। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सदन में सवाल पूछने का हक नहीं है। कांग्रेस ने 5 साल तक छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया है।

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद 5 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है. विधानसभा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके अनुसार, सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी. सत्र 1 मार्च तक चलेगा. इस दौरान बजट पेश होने के साथ नई सरकार के की नई प्लानिंग सामने आएगी. सरकार इसमें कई बिल ला सकती है.

सत्र के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई सौगातें मिल सकती हैं। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी की गारंटी’ की घोषणा की थी, जिसकी कई बड़ी योजनाओं आ सकती है

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button