छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

छत्तीसगढ़ का बजट आज होगा पेश, मुख्यमंत्री बघेल वित्तमंत्री के नाते पेश करेंगे बजट

Budget of Chhattisgarh will be presented today

छत्तीसगढ़ विधानसभा का budget आज पेश होने जा पेश होने जा रहा है, सुबह 11 बजे राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होगी, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12.30 बजे विधानसभा में छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट प्रस्तुत करेंगे। यह छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा budget होगा। सदन के पहले दिन दिवंगत पूर्व सांसदों-विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस सत्र में 13 बैठकें होनी हैं।

chhattisgarh budget
chhattisgarh budget

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने बताया कि तृतीय अनुपूरक अनुमान के लिए 7 मार्च का समय है, जिसके लिए 1 दिन का समय 8 मार्च रखा गया है। वहीं बजट सत्र के लिए प्रश्नों की संख्या 1682 है, जिसमें 854 तारांकित प्रश्न और 828 अतारांकित प्रश्न हैं। ध्यानाकर्षण की 114 सूचनाएं, स्थगन की 10 सूचनाएं, नियम 139 के अधीन अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए 4 सूचनाएं, अशासकीय संकल्प की 7 सूचनाएं, शून्यकाल की 16 सूचनाएं तथा याचिका की 45 सूचनाएं प्राप्त हुई है।

ताजा खबरों के लिए फॉलो करें- https://www.aamaadmi.in/

Follow us on- Facebook

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button