भिलाई . शंकर नगर निवासी थनेन्द्र देवांगन बुधवार शाम 6 बजे बाइक पर सवार होकर घर से निकला. उरला क्षेत्र में उसकी बाइक मिली और बाड़ी बेलौदी एनीकट के पास नदी में उसकी लाश मिली. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू कर उसे निकाला गया.
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी मुकेश सोरी ने बताया कि शंकर नगर निवासी थनेन्द्र देवांगन (24 वर्ष) घर में घुमने जाने की बोलकर निकला. बाइक से वह उरला शराब भट्ठी पहुंचा. जहां रात 10 बजे तक ग्रामीणों ने उसे घुमते हुए देखा. उसने अपनी बाइक को शराब भट्ठी के पास में लॉक कर खड़ी कर दिया. चाबी को जेब में रख लिया. वहीं से नदी में छलांग लगा दिया. उसकी शव बहकर बेलौदी जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में पहुंच गया. जहां से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला.