अंबिकापुर बिश्रामपुर की इंजीनियरिंग छात्रा को एसईसीएल में नौकरी लगवाने के नाम पर उसके क्लासमेट दो छात्रों ने ही एक युवक के साथ मिलकर साढ़े चार लाख की ठगी कर ली. पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. माइनस कालोनी विश्रामपुर निवासी अल मा रेनू टोप्पो बिलासपुर कोटा के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में सिविल की अंतिम वर्ष की छात्रा है. उसे बालोद बिलासपुर निवासी यशवंत कुमार सोनवानी, संतोष कुमार सोनवानी, भटगांव निवासी सूरज गुप्ता और रायगढ़ निवासी नीलेश बेहरा चारों ने मिलकर एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर झांसे में रखकर अकांउट ट्रांसफर व फोन-पे के माध्यम से कुल 4.50 लाख ठग लिए. पुलिस ने रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है.
पीड़िता ने बताया कि भटगांव निवासी सूरज गुप्ता व निलेश बेहरा साथ में पढ़ाई करते हैं. निलेश बेहरा, सूरज गुप्ता दोनों ने 10 मई को यशवंत से मुझे मिलाया और यही दोनों मुझे बताए कि यशवंत कई लोगों की एसईसीएल में नौकरी लगवा चुका है. अलमा, निलेशा बेहरा व सूरज गुप्ता को पहले से ही जानती थी, इसलिए इनकी और यशवंत की बातों के झांसे में आ गई.