छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित अपने निवास में आयोजित तीजा पोरा तिहार में सपरिवार शामिल होने पहुंचे

मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकारा और तीजा-पोरा तिहार की बधाई दी

सपरिवार भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर रहे है मुख्यमंत्री

पोरा तिहार के विशेष अवसर पर की किसानों के महत्वपूर्ण औजार हल और नांदी बैला की पूजा

किसानों सहित प्रदेश की खुशहाली की कामना की

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक ‘तीजा पोरा तिहार’ के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्यमंत्री निवास में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया है. सीएम हाउस के बाहर महिलाओं की तिहार में शामिल होने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. पारंपरिक गीत संगीत की रसमय अविरल प्रस्तुति हो रही है. ढोल नगाड़े और माता रानी के संगीत और सुआ गीत के साथ महिलाएं आनंद के साथ नृत्य कर रही है.

सीएम हाउस में आयोजित तीजा पोरा तिहार कार्यक्रम में रायपुर, दुर्ग, पाटन से महिलाएं शामिल होने आई हुईं हैं. मुख्यमंत्री निवास के बाहर इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी हुई है.

वहीं छत्तीसगढ़ के पारंपरिक रूप से मंच सजाया गया है. पंडाल में पारंपरिक छत्तीसगढ़ संगीत कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने माहौल बना रखा है. लोक संगीत कार्यक्रम में समा बांधा महिलाओं ने लोकगीतों पर जमकर नृत्य किया.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button