
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य बना जहां, गोबर की खरीदी हो रही है और इसका इस्तेमाल वृहद रूप में आर्गेनिक खेती में हो रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री के इस फैसले से प्रेरणा और सपने को साकार करते हुए एक कदम ORGALIFE ने भी आगे बढ़ाया है.
ORGALIFE ने गौ माता के गोबर से भगवान गणेश की मूर्ति बनाई है और इस बार ये मूर्ति छत्तीसगढ़ के सैकड़ों घरों में विराजमान कर पूजी जाएगी.
ORGALIFE प्रबंधन द्वारा आज भगवान गणेश की एक मूर्ति छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को भेंट की गई है. ये मूर्ति ORGALIFE के स्टोर पर उपलब्ध है. वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के सामने भी ये स्टोर मौजूद है, जहां से रायपुरियंस इसे खरीद सकते है. इसमें भगवान गणेश की मूर्ति के साथ पूजा की पूरी सामग्री भी मौजूद है.
