छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंब्रेकिंग न्यूजराष्ट्र
सीएम बघेल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहाँ करेंगे ध्वजारोहण ..
सीएम बघेल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहाँ करेंगे ध्वजारोहण ..

रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर सहित जिला मुख्यालयों, नगरीय निकायों से लेकर विकासखण्ड और ग्राम स्तर तक समारोह का आयोजन होगा। इसके लिए शासन और प्रशासन के स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दे की प्रदेश में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण और संसदीय सचिव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।