छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र

सीएम भूपेश आज से तेलंगाना के चुनावी दौरे पर, लेंगे 4 सभाएं

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तेलंगाना के चुनावी दौरे पर जाएंगे. अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे में मुख्यमंत्री तेलंगाना के चार जिलों में चुनावी जनसभाओं के साथ रोड शो करेंगे. तेलंगाना पीसीसी ने मुख्यमंत्री का दो दिनों का चुनावी दौरा तय कर दिया है. 26 नवंबर को दो जिले वारंगल और करीम नगर में जनसभा और रोड-शो करेंगे. इसके बाद 27 नवंबर को भी दो अन्य जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे. एआईसीसी के स्टार प्रचारक के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रविवार को करीम नगर और वारंगल जिले में रोड शो एवं सभाएं करेंगे. इसके बाद आदिलाबाद और निजामाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अभी इन चार जिलों में चुनावी सभाएं तय की गई हैं. इन जिलों के विधानसभा क्षेत्रों को लेकर भी विस्तृत कार्यक्रम भी

तेलंगाना पीसीसी से ही जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा. चुनावी शोरगुल थमने से पहले यहां मुख्यमंत्री का चुनावी दौरा खत्म होगा. मुख्यमंत्री 27 नवंबर की शाम को राजधानी लौटेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने राजस्थान में शोरगुल थमने से पहले उदयपुर में रोड-शो किया था. छत्तीसगढ़ से सीएम के संसदीय सलाहकार एवं राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी को भी तेलंगाना में एक विधानसभा क्षेत्र का ऑब्जर्वर बनाया गया है. वे निजामाबाद रूरल में पहले ही कमान संभाल चुके हैं.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button