न्यूनतम तापमान गिरने से बढ़ेगी ठंड

छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. पिछले दिनों बदली बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई थी. लेकिन पिछले 2 दिनों से प्रदेश का मौसम साफ है.
ऐसे में उत्तर पूर्व से आ रही ठंडी हवाओं के असर से ठंड बढ़ गई है. कई शहरों के रात के तापमान में गिरावट देखी जा ही रही है. जिसके चलते रात में शीतलहर महसूस होने लगी है.
रायपुर मौसम विभाग की मानें तो अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश का मौसम खुले रहने की संभावना है. मौसम खुलने और बदली नहीं होने से कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी.