ब्रेकिंग न्यूजराजनीति
आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता, विधायक के सामने जमकर चले लात-घुसे, वीडियो वायरल …

सूरजपुर : इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वॉयरल हो रहा है। जिसमे कांग्रेसी कार्यकर्ता विधायक की उपस्थिति में आपस में जमकर लात घुसा चला रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र के सिरसी गांव में कांग्रेस पार्टी का ब्लॉक सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद चिकन पार्टी की भी व्यवस्था की गई थी। बताया यह जा रहा है कि चिकन पार्टी के दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई।