जॉब अलर्टबड़ी खबरें

JEE Main Registration form 2024 के लिए करेक्शन फैसिलिटी शुरू

इंजीनियरिंग कोर्से में दाखिले के लिए होने वाला एंट्रेंस JEE Main 2024 दो सेशन में होगा

JEE (Main) 2024 का पहला सेशन पेपर 1 BE/BTech के लिए 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा. ‘सेशन 2’ 1 से 15 अप्रैल तक होगा. सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन हो गए हैं, अब एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन फैसिलिटी शुरू हो गई है. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए लास्ट डेट 8 दिसंबर है. करेक्शन विंडो jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव होगी. jee main फॉर्म में एडिट करने वाले कैंडिडेट्स को कुछ सेक्शन में ही एडिट करने की इजाजत है.

– कैंडिडेट का नाम और पेरेंट्स के नाम की स्पेलिंग.
-एजुकेशन क्वालीफिकेश में स्कूल पास करवे का साल और मार्क्स डिटेल.
– Number of sessions में सेशन 2 को जोड़ा और हटाया जा सकता है.
-Interchanging of sessions के तहत कैंडिडेट्स सेशन इंटरचेंज नहीं कर सकते.
– पेपर 1, पेपर 2A, पेपर 2B जोड़े और हटाए जा सकते हैं. यदि कैंडिडेट उसके लिए एप्लीकेबल होंगे तो एक्सट्रा फीस ली जाएगी.
-एग्जाम सेंटर बदलने की इजाजत नहीं होगी.
-कैटेगिरी बदलने की इजाजत है. रिजर्व से जनरल के लिए बदलने पर एक्सट्रा फीस देनी होगी.
-फोटोग्राफ, सिग्नेचर को सही फॉर्मेट में अपलोड करना होगा.

पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी
JEE Main 2024 को पास करने के लिए कितने नंबर लाने होंगे इसके लिए स्टूडेंट्स को पिछले साल की cutoff और qualifying marks देखने होंगे. पासिंग मार्क्स कैटेगिरी के मुताबिक अलग अलग तय किए जाते हैं. पिछले साल के नंबरों के मुताबिक, JEE Main 2024 पास करने के लिए नंबर इस प्रकार लाने होंगे-

जनरल कैटेगिरी के लिए पासिंग मार्क्स- 90
EWS कैटेगिरी के लिए पासिंग मार्क्स- 80
OBC-NCL कैटेगिरी के लिए पासिंग मार्क्स-76
SC कैटेगिरी के लिए पासिंग मार्क्स- 57
ST कैटेगिरी के लिए पासिंग मार्क्स-46

aamaadmi.in

JEE Main पास करने बाद प्राप्त नंबरों के आधार पर रैंक तय की जाती है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला उसी रैंक के आधार पर मिलता है. IIT’s में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस पास करना होता है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर रश्मिका का बयान कीर्ति सुरेश ने की शादी यशस्वी को छोड़ निकली टीम इंडिया की बस सिराज-हेड विवाद,आईसीसी ने लगाया जुर्माना