राष्ट्रब्रेकिंग न्यूज
भीषण सड़क हादसें में दंपती समेत पांच की मौत,अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी ज़ोरदार टक्कर…
भीषण सड़क हादसें में दंपती समेत पांच की मौत,अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी ज़ोरदार टक्कर...

उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव से दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आ रही है। हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमे दंपती समेत पांच की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक बच्ची घायल हो गई। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे। हरदोई के शाहाबाद से घर लौट रहे थे। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पास मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त कराई। हादसे की सूचना मिलते ही रघुवीर और जूली के परिवारों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।