छत्तीसगढ़
नक्सलियों की कायराना हरकत, सर्चिंग पर निकले जवानों पर हमला

बीजापुर जिले के भोपालपटनम में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। सर्चिंग पर निकले जवानों को उन्होंने निशाना बनाते हुए आईईडी हमला किया है। जानकारी के अनुस्कार हमला चिंनाकोड़ेपाल टी पॉइंट पर हुआ जहाँ नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है।
हादसे में चार सीआरपीएफ जवान गंभीर घायल हो गए हैं। उनका जिला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। जवान सर्चिंग में निकले थे जहां नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया है। एएसपी पंकज शुक्ला ने घटना की पुष्टि की है। घायल सभी जवान CRPF 153 वीं बटालियन के हैं।