छत्तीसगढ़

वीरता पुरस्कार की घोषणा, बीजापुर एसपी समेत इन पुलिसकर्मियों के नाम शामिल

हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार की घोषणा की जाती है। इस साल भी 73वें गणतंत्र दिवस 2022 के खास अवसर पर भारत सरकार ने वीरता पुरस्कार पाने वाले जवानों और पुलिस अफसरों की घोषणा की है। भारत सरकार ने ITBP को 18 पदक प्रदान किए। इसके साथ ही वीरता के लिए 3 पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए 3 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 12 पुलिस पदक देने की घोषणा की।

होम मिनिस्ट्री द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 10 पुलिस अफसरों को अदम्य साहस के लिए गैलेंट्री अवार्ड और साथ ही 10 जवानों को सराहनीय सेवा के लिए प्रधानमंत्री मेरिटॉरियस अवार्ड दिया जायेगा। बता दें कि, इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ से 10 जवानों और अफसरों का गैलेंट्री अवार्ड के लिए चयन किया गया है।

बीजापुर के एसपी कमललोचन कश्यप
डीएसपी सुरेश लकड़ा
इंस्पेक्टर रामेश्वर देशभुख
सहायक आरक्षक सन्नू हेमला
सहायक आरक्षक निरंजन तिग्गा
इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार साहू
इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा
इस्पेक्टर सुशील आदित्य सिन्हा
एसआई संजय पोट्टाम
प्लाटून कमांडर जयविरेश यादव

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button