CRIMEअन्य ख़बरें
मां की शिकायत लेकर थाने पहुंचा आठ साल का मासूम

बिहार. मां से नाराज आठ साल का एक मासूम शिकायत लेकर सीधे पुलिस के पास पहुंच गया. बच्चे ने रोते हुए पुलिस को बताया कि मां उसे खाना नहीं देती. खाना मांगने पर पिटाई करती है. बच्चे की फरियाद सुनकर पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले उसे खाना खिलाया फिर उसकी मां को बुलाकर समझाया. नगर थाने में सोमवार की इस घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया.
पूरा मामला सीतामढ़ी के चंद्रिका मार्केट गली निवासी चौथी क्लास का बच्चा सुबह करीब आठ बजे नगर थाना पहुंचा. बच्चे ने पुलिस से मां की शिकायत करते हुए कहा कि उसने दो दिन से कुछ नहीं खाया है. खाना मांगने पर मां डांटती है. कई बार खाना छीनकर फेंक देती है. यह सब बताते हुआ बच्चा फफक-फफककर रोने लगा.