सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को यानी आज लगभग खत्म होने वाला है. यह सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजकर 29 मिनट से शुरू हो गया है. जो शाम 6 बजकर 32 मिनट था.
जाने ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करना चाहिए
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य ग्रहण लगता है तो इसका असर सभी जातकों पर पड़ता है. ग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद स्नान करना चाहिए. इसके साथ ही घर को शुद्ध करना चाहिए. स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करके दान करना चाहिए. दरअसल ग्रहण के बाद दान करना शुभ माना गया है.
- सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर पूजा स्थान को गंगाजल से शुद्ध करें. साथ ही सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर गंगाजल छिड़कें. इसके अलावा घर के अन्य हिस्सों को भी गंगाजल से शुद्ध करें.
- सूर्य ग्रहण के बाद स्नान करके तुलसी के पौधे को गंगाजल से शुद्ध करें.
- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को भी विशेष ध्यान रखना होता है. ऐसे में ग्रहण समाप्ति के बाद गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की नकारात्मकता से बचने के लिए इसके तुरंत बाद स्नान जरूर करना चाहिए.
- ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, ग्रहण की समाप्ति के बाद तिल और चने का दान करना शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
- सूर्य ग्रहण के बाद घर में झाड़ू-पोछा जरूर लगाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से ग्रहण की नाकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.
- ग्रहण खत्म होने के बाद देवी-देवताओं का दर्शन करना शुभ होता है. ऐसे में ग्रहण के बाद ऐसा जरूर करना चाहिए.