दुनियाबड़ी खबरें

एग्जिट पोल: रूस में एक बार फिर पुतिन 87.97% वोट के साथ जीत सकते है

Russia Presidential Election: रूस में राष्ट्रपति चुनाव 15 से 17 मार्च के बीच आयोजित किए गए थे. जिसको लेकर रविवार (17 मार्च) को रॉयटर्य एंजेसी ने एग्जिट पोल के आंकड़े पेश किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन को करीब 87% वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. इतने बड़े आंकड़ों के साथ जीत मिलना इतिहासिक होगा इससे पहले सोवियत ने केवल इतने बड़े आंकड़ों के साथ जीत को दर्ज किया था.

रूस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में व्लादिमीर पुतिन के अलावा कम्युनिस्ट पार्टी के निकोलाई खारितोनोवसॉ, न्यू पीपल पार्टी के व्लादिस्लाव दावानकोव, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के लियोनिद स्लटस्की,

इस बार रूस में राष्ट्रपति पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के लियोनिद स्लटस्की, कम्युनिस्ट पार्टी के निकोलाई खारितोनोव, न्यू पीपल पार्टी के व्लादिस्लाव दावानकोव और निवर्तमान राष्ट्रपति और स्वतंत्र उम्मीदवार व्लादिमीर पुतिन.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button