लखनऊ. लखनऊ में धर्म छिपाकर युवती से शादी और फिर धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. पीड़िता एक योगा टीचर है. उसने 3 सितंबर को चिनहट कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2021 में उसकी मुलाकात फैजल अहमद से हुई थी. उस समय उसने अपना नाम अर्थव सिंह बताया था. उसने खुद को जिम ट्रेनर बताकर विनीत खंड के जिम में नौकरी दी थी.कुछ समय बाद शादी का प्रस्ताव उसके सामने रखा. बाद में उसे अपनी मां से भी मिलवाया था. आरोप है कि अर्थव ने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना ली.
पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने जानकीपुरम के आर्य समाज मंदिर में 15 मार्च 2022 को शादी कर ली. हालांकि पीड़िता को अपने घर नहीं ले गया और एक अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रहने लगा. अप्रैल 2022 में युवती को पता चला कि अर्थव मुस्लिम है और उसका नाम फैजल है. वह पहले से शादीशुदा है. उसका एक बच्चा भी है.
- भारत बनाम बांग्लादेश मैच में आई Sanju Samson की आंधी,ठोक डाला शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
- समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान ही सरकार का मुख्य ध्येय: मुख्यमंत्री साय
- अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’ हुआ जंजीर से मुक्त
- इस्राइल ने उत्तरी गाजा में शरणार्थी शिविर पर किये हमले, 22 की मौत
- एल्विश यादव के साथ दिखी हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा, भड़के यूजर