शेयर बाजार में गिरावट: शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की सपाट शुरुआत हुई

शेयर बाजार में गिरावट: इस दौरान मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स में सुस्ती दिखी। शुरुआती करोबार में बीएसई सेंसेक्स 65,750 और निफ्टी 19,730 के पास कारोबार कारोबार करते दिखे। बाजार पर बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से दबाव बना। निफ्टी में एक्सिस बैंक सवा फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा। वहीं, हिंडाल्को और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे। इससे पहले बीते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स में 187 अंकों की गिरावट के साथ 65,794 के स्तर पर क्लोजिंग हुई थी।