खेलबड़ी खबरेंराष्ट्र

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने सिखों पर दिया विवादित बयान,हरभजन सिंह ने लगाई लताड़…

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने IND vs PAK मैच में चर्चा के दौरान भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सिख समुदाय

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने IND vs PAK मैच में चर्चा के दौरान भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सिख समुदाय पर एक विवादित टिप्‍पणी दे डाली थी।जिसके बाद उनके इस बयान की काफी आलोचना भी हुई।

हरभजन सिंह ने इस मामले पर जब अपना गुस्‍सा जाहिर किया तो अकमल को अपने इस बयान पर झुकना पड़ा । अपने बयान को अब कामरान अकमल ने अनुचित बताते हुए सार्वजनिक तौर पर पूरे सिख समुदाय से माफी मांगी है। आइये बताते है क्या था पूरा मामला…

कामरान अकमल ने दिया था ये विवादित बयान

दरअसल, एआरवाई न्यूज चैनल पर IND vs PAK मैच के दौरान कामरान अकमल ने चर्चा करते हुए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के गेंद संभालने पर सिखों को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था। कामरान अकमल ने अपने बयान में कहा था कि कुछ भी हो सकता है… अब तो 12 बज चुके हैं। किसी सिख को 12 बजे ओवर नहीं देना चाहिए।

भज्जी का इसपर फूट पड़ा गुस्सा

पू्र्व भारतीय दिग्‍गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कामरान अकमल के द्वारा दिए गए इस विवादित बयान पर खासी नाराजगी जताई।

विवादित बयान के वीडियो को भज्‍जी ने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए अपना गुस्‍सा जताया है। अपनी पोस्‍ट में उन्होंने लिखा, लख दी लानत तेरे कामरान अकमल.. अपना गंदा मुंह खोलने से पहले आपको सिखों का इतिहास जान लेना था । आपकी माताओं और बहनों को हम सिखों ने बचाया था, जब आक्रमणकारियों ने उन्हें अगवा कर लिया था, समय 12 बजे का था।आप लोगों को शर्म आनी चाहिए ।

अकमल ने विवादित बयान पर ट्वीट कर मांगी माफी

कामरान अकमल ने अब ट्वीट करते हुए लिखा, अपनी हालिया टिप्पणियों पर मुझे बेहद खेद है और मैं हरभजन सिंह और पूरे सिख समुदाय से पूरी ईमानदारी से इसके लिए माफी मांगता हूं। मेरे शब्द कुछ अनुचित और अपमानजनक रहे थे। मैं दुनिया भर के सभी सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और किसी को ठेस पहुंचाने का मेरा इरादा नहीं था। मैं सचमे क्षमा चाहता हूं।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button