छत्तीसगढ़
लिंक एक्सप्रेस से लाया 1 लाख का गांजा, स्टेशन में पकड़ा गया

रायपुर. विशाखापट्टनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस से 1 लाख 7 हजार रुपए का गांजा लेकर आने वाला एक व्यक्ति स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर पकड़ गया। उसके पास बैग से 7 किलो 700 ग्राम गांजा मिला। वह गांजा की खेप राजस्थान के कोटा में बेचता था। आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
आरपीएफ के रायपुर पोस्ट प्रभारी एमके मुखर्जी को मुखबिर से सूचना मिली थी। उसी आधार पर निरीक्षक मुखर्जी के नेतृत्व में टीम जांच पड़ताल शुरू की तो आरोपी प्लेटफार्म 3 के 8 नंबर चबूतरा पर बैठा मिला। हुलिया के आधार पर उसे पकड़ लिया। आरोपी दामोदर मेहरे पिता- शंकर मेहरे उम्र 45 वर्ष बांदी बसुल थाना- जूनागढ़ का रहने वाला है। आरपीएफ ने आरोपी को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया।