
दातागंज (बदायूं). प्रेम-प्रसंग के चलते दुकान से घर लौट रहे युवक की तीन लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पिता की तहरीर पर प्रेमिका के पिता, चाचा व भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
दातागंज क्षेत्र के बिहारीपुर गांव निवासी अभिषेक शर्मा (22) हजरतपुर में मौसा उमेश चंद्र शर्मा की वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था. वह कई सालों से उन्हीं के पास रह रहा था. उसकी एक मौसी उनौला गांव में हैं, जहां उसका अक्सर आना जाना था. अभिषेक का मौसेरी बहन की सहेली से प्रेम संबंध था. लड़की के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो युवती को उससे बात करने के लिए मना किया और दो दिन पहले ही उसका फोन भी छीन लिया था.