छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’: चुनावी प्रचार -प्रसार में पार्टी ने किया करोड़ो खर्च, लेकिन किसी के पास खर्चे का हिसाब नहीं…

'गोलमाल है भाई सब गोलमाल है': चुनावी प्रचार -प्रसार में पार्टी ने किया करोड़ो खर्च, लेकिन किसी के पास खर्चे का हिसाब नहीं...

न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है। साडी राजनैतिक पार्टियां अपने – अपने स्तर पर तैयारियां कर रही है। इसी बीच एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां भाजपा में चुनावी सामग्री खरीदने पर संगठन में खींच तान जारी है। मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने खरीद का जिम्मा पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अध्यक्षता में गठित समिति को सौंपा था। लेकिन जब तक गठित समिति अपना कार्य करती,उसे पहले ही कोष संभालने वाले पदाधिकारी ने चार करोड़ रुपये से ज़्यादा की सामग्री ख़रीद कर स्टोर कर दिया। जानकारी के मुताबिक हालही में जब चुनावी तैयारियों का जायज़ा लेने पहुँचे राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने गठित समिति के अध्यक्ष राजेश मूणत से इसे लेकर जानकारी मांगी,तो उन्होंने किसी भी ख़रीद के विषय में जानकारी न होना बताया। जिसके बाद बात यहीं से बात बिगड़ गई और संतोष ने हर तरह की छपाई का काम बेंगलुरु ट्रांसफ़र कर दिया।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button