जीपी सिंह को 18 तारीख तक एसीबी ने लिया रिमांड पर, फिर होगी पूछताछ

छत्तीसगढ़ पुलिस के सस्पेंड सीनियर IPS अफसर जीपी सिंह को शुक्रवार शाम को कोर्ट में पेश किया गया। जीपी सिंह को लीना अग्रवाल की अदालत में पेश किया गया। पुलिस की तरफ से कहा गया कि जीपी सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। 5 दिनों की रिमांड पुलिस की तरफ से मांगी गई। अदालत ने 4 दिनों की रिमांड स्वीकृत कर दी।

जांच में सहयोग न करने के सवाल पर जीपी सिंह ने कहा मैंने खुद कहा है, रिमांड जितनी चाहिए उतनी लो।
जीपी सिंह के वकील आशुतोष पांडे ने बताया कि जीपी सिंह की रिमांड पर हमें कोई आपत्ति नहीं है, अदालत ने 18 तारीख दोपहर दो बजे तक उन्हें रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि पूरी होगी तो हम जमानत का आवेदन करेंगे। जीपी सिंह के वकील ने भी उन पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित प्रकरण बताया। इससे पहले बुधवार को जीपी सिंह को कोर्ट में पेश किया गया था। तब अदालत ने दो दिनों की रिमांड पर भेजा था। जीपी सिंह ने दो रातें ACB के दफ्तर में ही बिताईं। दफ्तर में ही उनके सोने के लिए बेड का बंदोबस्त किया गया था, यहीं उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button