कहावत है, ‘शादी एक ऐसा लड्डू है जो खाए वो पछताए, जो न खाए वो पछताए.’ उत्तर प्रदेश बस्ती के गुरुजी ने शादी के डबल लड्डू क्या खाए बात नौकरी पर बन आई. बीएसए ने गुरुजी को दो शादी करने पर निलंबित कर दिया है.
दरअसल दुबौलिया ब्लॉक के कटारिया प्रथम गांव के परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर राजेश कुमार ने कूट रचित दस्तावेजों के सहारे ने दो शादी करली, और इस तथ्य को नौकरी मिलने के बाद छिपा लिया कि उन्होंने दो शादी की है. जांच में इस का खुलासा होने के बाद गुरुजी पर संकट के बदल मंडराने लगे हैं.
विभागीय जांच में गुरुजी के दो शादी करने के राज से पर्दा उठ गया, जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रंजीत प्रजापति ने हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रकरण जांच के लिए खंड शिक्षाअधिकारी की दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है. दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटारिया प्रथम का है.