हॉकी: भारत ने सिंगापुर को 16-1 से शिकस्त दी

हांगझोउ. कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक के दम पर खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम ने एशियाई खेलों की हॉकी स्पर्धा में मंगलवार को सिंगापुर को भी 16-1 से धो डाला. पहले मैच में उज्बेकिस्तान पर 16-0 से जीत दर्ज की थी. भारत को अब पूल ए के अगले लीग मैच में गुरुवार को गत चैंपियन जापान से खेलना है.
भारत के लिए हरमनप्रीत (24वें, 39वें, 40वें, 42वें मिनट), मनदीप (12वें, 30वें, 51वें मिनट), वरुण कुमार (55वें, 56वें मिनट), अभिषेक (51वें, 52वें मिनट), वी एस प्रसाद (23वें मिनट), गुरजंत सिंह (22वें मिनट) , ललित उपाध्याय (16वें मिनट), शमशेर सिंह (38वें मिनट) और मनप्रीत सिंह (37वें मिनट) ने गोल दागे. सिंगापुर के लिए एकमात्र गोल मोहम्मद जकी बिन जुल्करनैन ने 53वें मिनट में किया. भारत को 22 पेनाल्टी कॉर्नर मिले. वह आठ को गोल में तब्दील कर पाया.