जम्मू/कश्मीर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार शाम जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे. अगले दो दिनों में वह दो रैलियों को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. उनका यह दौरा विधानसभा चुनावों को लेकर भी अहम माना जा रहा है. क्योंकि आने वाले दिनों में प्रदेश में वधिानसभा चुनाव करवाने पर बात चल रही है.
गृहमंत्री शाह शाम 755 बजे टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से सीधे राजभवन गए. मंगलवार सुबह वह माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाएंगे. उसके बाद वह राजौरी में रैली को संबोधत करने के लिए जाएंगे. फिर अगले दिन बुधवार को बारामूला में रैली को संबोधत करने के बाद वह शाम को वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
गृहमंत्री के इस दौरे में कई प्रतिनिधिमंडलों से मिलने की संभावना है जिनमें गुज्जर अैर बकेरवाल शामिल हैं. भाजपा ने पहाड़ी लोगों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने का वादा किया है. इस पर कुछ घोषणा होने की संभावना है. यह समुदाय जम्मू क्षेत्र के राजौरी, पुंछ और उत्तरी कश्मीर के बारामूला में बड़ी संख्या में रहता है.
शाह कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ भी चर्चा करेंगे. वह राजौरी से लौटकर जम्मू क्षेत्र में कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. शाह के मंगलवार शाम को कश्मीर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है जहां वह बारामुला में बुधवार को रैली को संबोधित करेंगे.