बड़ी खबरेंराष्ट्र

मणिपुर पहुंची गृह मंत्रालय की टीम

मणिपुर में हिंसा की घटनाओं के बीच केंद्र सरकार ने एक बार फिर शांति बहाली के लिए प्रयास तेज कर दिए. केंद्रीय गृह मंत्रालय और आईबी के अफसरों की टीम सोमवार को मणिपुर पहुंची. टीम शांति वार्ताओं को गति देने के लिए मंगलवार से कुकी और मैतेई समुदाय से बातचीत शुरू करेगी.

अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय विद्रोही समूहों के साथ शांति वार्ता के प्रयास जारी हैं. सबसे बड़ी चुनौती कुकी और मैतेई समुदायों के बीच भरोसा बहाल करना है. इस खाई को पाटने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं. सूत्रों ने कहा, मणिपुर में सरकार की सक्रियता और सुरक्षा बलों के प्रयासों से हालात पर काबू पाने में सफलता मिली है लेकिन हालात संवेदनशील बने हैं. सूत्रों ने बताया कि सरकार मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए बहुस्तरीय रणनीति पर काम कर रही है. इनमें प्रभावित लोगों के साथ बातचीत करना और उन लोगों का पुनर्वास शामिल है जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button