हरियाणा के सोनीपत में शादी से इनकार करने पर एक युवती ने युवक पर 5 लीटर तेजाब डाल दिया. युवती चीख चीख कर कह रही थी कि तू मेरा नहीं होगा तो जिंदगी में किसी का नहीं होने दूंगी. युवक को वारदात के बाद एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा है और हालत गंभीर बताई जा रही है. शहर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी लड़की की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
लड़के के परिवार वालों ने बताया कि बिधल गांव की युवती अंजली ने फोन से मयूर विहार में रहने वाले श्याम सिंह से बात करनी शुरू की. श्याम अपनी बुआ अनीता के पास रहता था. बातचीत के दौरान दोनों के बीच फ्रेंडशिप हो गई. इसी दौरान युवती ने श्याम से कहा कि वह उससे शादी करना चाहती है. युवक इससे घबरा गया. उसने पूरी बात अपनी बुआ को बता दी.