नई दिल्ली. उत्तम नगर के नवादा में अपनी बहन के साथ किराए पर रहने वाली फैशन मॉडल के साथ उसके दो पड़ोसियों ने पार्किंग विवाद में मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने बीच सड़क पर पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए. बिंदापुर थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता अपनी बहन के साथ मनसाराम पार्क नवादा स्थित एक इमारत में किराए पर रहती है. वह फैशन मॉडलिंग करती है. इमारत में ऊपर के फ्लैट में दो भाई किराए पर रहते हैं.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई की देर रात गाड़ी खड़ी करने को लेकर दोनों भाई पीड़िता के साथ झगड़ा करने लगे. आरोपियों ने पिटाई करने के दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें की और बीच सड़क पर ही लोगों के सामने उसके कपड़े फाड़ दिए.