छत्तीसगढ़

पंजाब चुनाव में ब्लैक मनी के इस्तेमाल पर इनकम टैक्स का अलर्ट, टोल फ्री नम्बर भी जारी

पंजाब चुनावों में ब्लैक मनी के इस्तेमाल पर इनकम टैक्स विभाग अलर्ट हो गया है। चुनाव आयोग इन्कम टैक्स ने कंट्रोल रूम बना दिया है। जिसका टोल फ्री नंबर 18003451545 नंबर जारी कर दिया है। इस पर कोई भी ब्लैक मनी के बारे में सूचित कर सकता है। IT अफसरों के मुताबिक सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इन्कम टैक्स विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे चलेगा। कोई भी व्यक्ति कैश या किसी और कीमती वस्तु से चुनाव को प्रभावित करने की हरकत के बारे में सूचना दे सकता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के हर जिले में इन्कम टैक्स की टीमें बना दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही उसकी शुरूआती जांच के बाद टीम तुरंत कार्रवाई करेगी। पंजाब में पहले ही 80 अफसरों और इंस्पेक्टरों की तैनाती की जा चुकी है। उनका कंट्रोल रूम जिला चुनाव अफसर के कंट्रोल रूम के साथ मिलकर काम करेगा।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button