IND Vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का जीत से आगाज किया
IND Vs AUS: विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में भारत ने 209 रनों विशाल लक्ष्य को हासिल कर यह मैच अपने नाम किया. भारत की ओर से ईशान किशन (58), सूर्यकुमार यादव (80), यशस्वी जायसवाल (21) और रिंकू सिंह (22*) ने अहम पारियां खेलकर यहां जीत दिलाई. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा कि उनकी टीम ने शानदार क्रिकेट खेली लेकिन भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी IPL और टी20 क्रिकेट खेलकर ऐसे मैचों के लिए बखूबी तैयार हैं.
भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 209 रनों का विशाल टोटल सफल चेज किया है. इससे पहले आखिरी बार उसने 2019 में हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का सफल पीछा किया था. वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का यह पहला मैच था, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में एक युवा टीम इस सीरीज में उतारी गई है.