बड़ी खबरेंब्रेकिंग न्यूज
IRCTC की वेबसाइट कई घंटों से ठप, आम लोगों की बड़ी मुश्किलें …
IRCTC की वेबसाइट कई घंटों से ठप, आम लोगों की बड़ी मुश्किलें ...

न्यूज़ डेस्क : आईआरसीटीसी से टिकटों की बुकिंग करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की सेवाएं ठप हो गई हैं। IRCTC की वेबसाइट आज सुबह से ही ठप है। जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।IRCTC की वेबसाइट की तरह ही IRCTC का एप भी ठप पड़ा है। IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है।
अगर आप इस दौरान ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं या टीडीआर फाइल करना चाहते हैं तो आप इन नंबर पर 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 कॉल कर सकते हैं। वहीं आप etickets@irctc.co.in इस ईमेल आईडी पर मेल भी कर सकते हैं।