
राजस्थान. जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड ने राजस्थान के भीलवाड़ा के धूलखेड़ा-जीपिया में हुई एक नीलामी में 868.581 हेक्टेयर का नया आयरन ब्लॉक 2300 करोड़ में खरीद लिया है. जबकि राजस्थान सरकार ने इसका वेल्यूशन 1988 करोड़ रखा था यानि 500 करोड़ रूपये ज्यादा में खरीदा गया यानी 117 प्रतिशत ज्यादा में नीलाम हुआ है.
ये विभाग के साथ-साथ सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व मिलेगा. भू-विज्ञान विभाग के भू-वैज्ञानिकों की ओर से धूलखेड़ा-जीपिया में 30 मिलियन टन अनुमानित लोहा बताते हुए यह ब्लॉक तैयार किया था.
अभी भीलवाडा में जिंदल समूह की ओर से दो जगह आयरन ओर का खनन किया जा रहा है. यह समूह का सालाना उत्पादन 1996308.72 मैट्रिक टन है. इससे सरकार को सालाना करीब 50 करोड़ से ज्यादा की रायल्टी मिलती है. अब इसी समूह के पास की जमीन पर विभाग को अच्छा आयरन डिपोजिट मिलने पर 868.581 हेक्टेयर का नया ब्लॉक तैयार किया है.
- मंडी में 30 घंटों में आफत बारिश, आपदा जैसे हालात, 170 लोग रेस्क्यू
- रेलवे ने लॉन्च किया RailOne एप, टिकट बुकिंग से लेकर मिलेंगी ये सुविधाएं
- मोदी कैबिनेट का फैसला : राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी, ओलंपिक 2036 की तैयारी पर जोर
- आपके काम की खबर : जानें आज से क्या-क्या होगी आपके लिए नई चीजें
- बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर रेरा ने कसा शिकंजा, 136 प्रकरणों पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही