बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र

भाजपा में शामिल हो सकते है कमलनाथ…

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की बात भी सामने आ रही है. मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. वीडी शर्मा ने साफ कहा है कि कमलनाथ और नकुलनाथ अगर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. बड़ी बात ये है कि कमलनाथ और नकुलनाथ के खिलाफ बीजेपी का कोई बड़ा नेता बयानबाजी नहीं कर रहा है.

पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ‘कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को खारिज कर दिया. कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जो इससे नाराज हैं. कांग्रेस भगवान राम का अपमान किया है और कांग्रेस में ऐसे लोग हैं, जिनको इससे दुख हुआ है और हमें लगता है कि उन्हें मौका मिलना चाहिए. जिन लोगों को लगता है कि वह राजनीति में रहकर काम करना चाहते हैं और आप जिसका नाम ले रहे हैं (कमलनाथ) अगर उन्हें भी दुख है तो उनका भी स्वागत है.’

बता दें बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के साथ कमलनाथ इन दिनों अपने बेटे के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में एक्टिव हैं. बीजेपी फिलहाल कमलनाथ पर खुला हमला नहीं बोल रही है वहीं कमलनाथ और नकुलनाथ के तेवर भी बीजेपी को लेकर नरम पड़े हैं. वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को पीसीसी चीफ के पद से हटा दिया था. इसके बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासी गलियों में कई तरह के कयास लगना शुरू हो गए थे. वहीं अब सूत्रों के हवाले से ये खबर मिल रही है कि कमलनाथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि मार्च में कमलनाथ कांग्रेस छोड़ सकते हैं और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button