अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का जादू आज भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है. फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की कमाई भी देखने लायक है, हालांकि कुछ सेलेब्स इन आंकड़ों को झूठा करार देने में लगे हुए हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत का है. उन्हें फिल्म की सफलता पच नहीं रही है और इस पर हर दिन निशाना साधते हुए नजर आती हैं. जब से अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हुई है तब से कंगना रनौत इसके पीछे हाथ धोकर पड़ गई हैं. वो पहले भी फिल्म के क्लेक्शन के आंकड़ों को झूठा बता चुकी है और अब एक बार उन्होंने इसपर निशाना साधा है. फिल्म की सक्सेस पर जहां काफी लोग खुश है वहीं कंगना रनौत इसपर आंसू बहा रही हैं. उन्हें फिल्म से जुड़े सामने आ रहे कलेक्शन के आंकड़ों पर यकीन नहीं हो रहा है और वो इन्हें झूठे बता रही हैं.
इसके अलावा कंगना रनौत ने ‘ब्रह्मास्त्र’ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी तंज कसा है और कुछ अन्य ट्वीट को भी शेयर कर अपनी ओपिनियन रखी है. ‘महामारी के बाद का वर्डिक्ट मॉडल खासतौर से करण जौहर की फिल्मों के लिए बनाया गया है ‘बाय द वे’ ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ ने 2018 में वर्ल्डवाइड 280 करोड़ की कमाई की थी लेकिन उन्होंने पीआर मशीनरी पर पैसे नहीं लगाए थे. नहीं तो नए केजो मॉडल के आधार पर तो कोई फिल्म फ्लॉप ही ना हो.’
कंगना ने निर्माता करण जौहर और उनके हालिया प्रोडक्शन ब्रह्मास्त्र की सफलता की आलोचना की है. अभिनेता ने यह भी सवाल किया कि ब्रह्मास्त्र की सफलता की तुलना ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कैसे की जा सकती है, जिसे बहुत कम बजट के साथ बनाया गया था.
उन्होंने आगे लिखा ‘सोमवार को, ब्रह्मास्त्र दुनिया भर में 360 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 2022 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट के रूप में उभरी. अब तक द कश्मीर फाइल्स ने 340 करोड़ रुपये कमाए हैं. दोनों फिल्मों के बजट में जमीन आसमान का फर्क है.’