छत्तीसगढ़

पंडरी रायपुर में 22 से 31 मार्च तक खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी

Khadi and Village Industries Exhibition from 22nd to 31st March at Pandri Raipur

प्रदर्शनी में लगाया जा रहा 39 स्टॉल

प्रतिदिन शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन

Raipur। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय khadi प्रदर्शनी का आयोजन 22 मार्च से 31 मार्च 2022 तक छत्तीसगढ़ हाट परिसर, पंडरी रायपुर में किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ khadi तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पंडरी में आयोजित प्रदर्शनी सह विक्रय मेला 22 से 31 मार्च तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा। उक्त आयोजन में प्रदर्शनी व विक्रय हेतु 39 स्टॉल लगाया गया है तथा विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्वाद का भी आनंद लिया जा सकता है। प्रतिदिन शाम 7 बजे से संस्कृति विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। साथ ही बोर्ड द्वारा फैशन शो का भी आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रदर्शनी में आम जनता का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।

khadi

उक्त प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं खादी और ग्रामोद्योग आयोग से पंजीकृत विभिन्न राज्यों के वित्त पोषित/पंजीकृत इकाईयां भाग लेंगी। जिसमें छत्तीसगढ़ के परंपरागत खादी वस्त्र, रेशम वस्त्र, हाथकरघा वस्त्र, बेलमेटल, बांसशिल्प, बनारसी, चंदेरी, भागलपुरी, राजस्थानी आदि विभिन्न प्रकार की कलात्मक खादी एवं ग्रामोद्योग सामग्रियों का प्रदर्शन सह विक्रय किया जावेगा।

इस दौरान प्रतिदिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत 22 मार्च को शुभारंभ कार्यक्रम, 23 मार्च को लोक मंच, 24 मार्च को पंथी नृत्य तथा 25 मार्च को सुगम गायन एवं गजल (श्री प्रभन्जय चतुर्वेदी) का कार्यक्रम होगा। इसी तरह 26 मार्च को आर्केस्ट्रा एवं संगीत कार्यक्रम (श्री अंचल शर्मा), 27 मार्च को फैशन शो, 28 मार्च को गांधी जी के भजन, 29 मार्च को सेमिनार, 30 मार्च को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित है। प्रदर्शनी का समापन 31 मार्च को होगा।

ताजा खबरों के लिए फॉलो करें- https://www.aamaadmi.in/

Follow us on- Facebook

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button